छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Satnami Samaj complains in SP office: धमतरी में सतनामी समाज पहुंचा SP कार्यालय, अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज

धमतरी के रावां गांव में सतनामी समाज को प्रताड़ित करने और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत एसपी कार्यालय में पहुंची है. धमतरी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे के नेतृत्व में रावां गांव के सतनामी समाज के लोग धमतरी पुलिस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ गैर संवैधानिक शब्दों के प्रयोग करने को लेकर एससी-एसटी एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Satnami community complains against atrocities in SP office
सतनामी समाज का प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2023, 8:56 PM IST

सतनामी समाज का प्रदर्शन

धमतरी: धमतरी बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि "लगातार धमतरी जिले में एससी-एसटी समाज के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है. जिस पर पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. रावां गांव में कुछ दिनों पहले जैतखाम टूट जाने के बाद इस नया जैतखाम बनाने के लिए गांव में मीटिंग के दौरान सतनामी समाज ने बात रखी. गांव में लगभग 600 परिवार अलग अलग जाति के निवास करते है. जिनमें 25 से 30 परिवार सतनामी समाज के हैं. इस दौरान हमसे बदसलूकी हुई"

उग्र आंदोलन कर अनोखा प्रर्दशन किया जायेगा: आशीष रात्रे ने बताया कि "बैठक के दौरान गांव के प्रमुख ने सतनामी समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसकी शिकायत थाना में भी की गई. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते एक बार फिर सतनामी समाज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है". शिकायतकर्ताओं का कहना है कि "अगर चार दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गई तो कलेक्ट्रेट एसपी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा"

यह भी पढ़ें: धमतरी के महिलाओ ने की गुंडे की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

गांव का एक व्यक्ति अभद्र भाषा का करता है प्रयोग:गांव की महिला शिकायतकर्ता का कहना है कि "रावां गांव का एक व्यक्ति एससी-एसटी समाज को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. राह चलना मुश्किल कर दिया है. जिस वजह से जीना मुश्किल हो गया है. सम्बंधित व्यक्ति की शिकायत पहले भी अर्जुनी थाने में की जा चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. जल्द कारर्वाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा." पुलिस की ओर से डीएसपी भावेश साव का कहना है कि "बहुजन समाज पार्टी ने आवेदन दिया है जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details