छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : रेत का अवैध भंडारण रोकने पर सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी - dhamtari news

धमतरी के कुरुद में रेत का अवैध निकासी और भंडारण रोकने का मामला सरपंच पर भी भारी पड़ गया. दबंगों ने सरपंच को जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद गांव के सरपंच ने पुलिस से शिकायत की है.

illegal storage of sand
धमतरी पुलिस स्टेशन

By

Published : May 31, 2021, 1:35 PM IST

धमतरी/कुरुद:जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के परखंदा ग्राम पंचायत में रेत खदान से रेत की अवैध निकासी और भंडारण रोकने के लिए सरपंच पहुंचे थे. जिसके बाद रेत खदान से रेत की निकासी करने वाले ने सरपंच को ही जान से मारने की धमकी दे दी. सरंपच ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच शत्रुहन बारले ने अपनी शिकायत में बताया है कि 27 मई को रेत खदान कुम्हारपारा,परखंदा में ट्रैक्टर से रेत की निकासी और उसे अवैध भंडारण करते हुए पाए जाने से रोक लगाने पर जान से मारने की धमकी दे दी. साथ ही गाली गलौज भी किया है. सरपंच ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले में उमेश्वर साहू, कमलेश्वर धोबी, लखन धोबी और रमेश साहू शामिल थे. सरपंच बारले ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें- सरकार अवैध रेत खनन पर लगाए रोक- अजय चंद्राकर

सरपंच की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने कहा है कि मामले की जांच के बाद सरपंच को धमकी देने वालों पर और अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details