धमतरी/कुरुद:जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के परखंदा ग्राम पंचायत में रेत खदान से रेत की अवैध निकासी और भंडारण रोकने के लिए सरपंच पहुंचे थे. जिसके बाद रेत खदान से रेत की निकासी करने वाले ने सरपंच को ही जान से मारने की धमकी दे दी. सरंपच ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.
ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच शत्रुहन बारले ने अपनी शिकायत में बताया है कि 27 मई को रेत खदान कुम्हारपारा,परखंदा में ट्रैक्टर से रेत की निकासी और उसे अवैध भंडारण करते हुए पाए जाने से रोक लगाने पर जान से मारने की धमकी दे दी. साथ ही गाली गलौज भी किया है. सरपंच ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले में उमेश्वर साहू, कमलेश्वर धोबी, लखन धोबी और रमेश साहू शामिल थे. सरपंच बारले ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.