छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सरपंच पर आदिवासी महिला की जमीन हड़पने का आरोप

आदिवासी महिला की जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Oct 21, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:18 PM IST

गिरफ्तार सरपंच

धमतरी:मोहंदी गांव के सरपंच को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. सरपंच पर आदिवासी महिला की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप है. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सरपंच पर आदिवासी प्रताड़ना सहित कुल 9 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

आदिवासी महिला की जमीन हड़पने का सरपंच पर आरोप

मोहंदी गांव में रहने वाली हीराबाई कंवर के पति की मौत बाद गांव के ही सरपंच श्रवण साहू ने 0.13 हेक्टेयर जमीन बिना कलेक्टर की मंजूरी के फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कर लिया था. जमीन पर सरपंच पिछले 5 साल से एक मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाकर किराये की राशि ले रहा था.

पढ़ें:सुपेबेड़ा पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान- 'सुधार नहीं हुआ तो केंद्र से लेंगे मदद'

आदिवासी महिला ने अपनी ऋण पुस्तिका, भू-अधिकार पत्र सरपंच को दे दिया था. जिसके बाद सरपंच ने धोखे से उस जमीन को अपने नाम करा, वहां एक मोबाइल टावर लगवा दिया. जिसपर महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी. शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details