धमतरी:आमतौर पर किसान खेतों में मौजूद पराली (पैरा) को जला दिया करते हैं. इससे न सिर्फ खेत प्रभावित होते हैं, बल्कि पर्यावरण प्रदूषित होता है, लेकिन क्या इसी वेस्ट को बेस्ट बनाया जा सकता है? बिल्कुल हां, धमतरी की सुमिता पंजवानी ने इसी वेस्ट पराली से सैनेटरी नैपकिन बनाने की नई तकनीक ईजाद की है. हालांकि ये प्रोजेक्ट फिलहाल एक प्रोटोटाइप है, लेकिन बहुत जल्द ही इसकी कर्मिशयल शुरुआत हो सकती है.
अक्षय कुमार की मूवी 'पैडमैन' की चर्चा पूरे देश में
इस फिल्म ने न सिर्फ सफलता के रिकॉर्ड बनाए, बल्कि समाज को भी एक सार्थक मैसेज भी दिया और इस विषय पर स्वस्थ माहौल भी बनाया. कुछ ऐसे ही प्रयास में धमतरी की समाजसेविका सुमिता पंजवानी इन दिनों जुटी हुई है.
पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे ये सैनेटरी नैपकिन
उन्होंने वेस्ट पैरा से सैनेटरी नैपकिन बनाने की नई तकनीक ढूंढी है. जिससे आने वाले दिनों बायोडिग्रेडेबल नैपकिन बनाया जा सकता है और इसे बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए आसानी से नष्ट किया जा सकता है. सुमिता का कहना है कि, 'आमतौर पर जो सैनेटरी नैपकिन इस्तेमाल किया जाता है, उसमें प्लास्टिक और सिथेंटिक का इस्तेमाल किया जाता है जो एकाएक नष्ट नहीं होते.'
ग्रामीण इलाकों में महिलाएं नहीं है जागरुक
सुमिता पंजवानी आर्ट लिविंग से जुड़ी है और संस्था के पवित्रा वर्कशॉप कार्यक्रम के जरिये बीते 10 सालों से वह ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. इस दौरान सुमिता ने महसूस किया कि महिलाएं माहवारी के दौरान हाइजीन का ध्यान नहीं देती. ग्रामीण महिलाएं स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं है और पीरियड्स के दौरान वह अस्वच्छ तरीके अपनाती हैं, जिसके कारण गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं.