छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी शुरू - गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी

बारिश के मौसम में प्रदेश की तमाम रेत खदानें बंद है. इसके बावजूद रेत माफिया और जन प्रतिनिधियों का मिलीभगत से गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी की जा रही है. इस ओर खनन विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है.

Gangrel Dam ret mafiya
गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी शुरू

By

Published : Sep 4, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:59 PM IST

धमतरी:बारिश के मौसम में प्रदेश की तमाम रेत खदानें बन्द की गई है. धमतरी में रेत माफिया और जन प्रतिनिधियों का मिलीभगत से गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध से लगे कोटा भर्री गांव में बाकायदा चेन माउंटेन मशीन से खुदाई हो रही है. हाइवा से परिवहन किया जा रहा है. बीच शहर से चोरी की रेत निकल रही है. लेकिन इसकी जानकारी सम्बंधित विभाग को जरा सा भी नहीं है.

धमतरी में गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी शुरू

यह भी पढ़ें:धमतरी में पकड़ाया 8 लाख का गांजा, ओडिशा से माल लेकर यूपी जा रहे थे 3 तस्कर

बारिश के मौसम में रेत खदान बंद फिर भी रेत की चोरी:दरअसल, बरसात के मौसम में शासन की ओर से रेत खदाने बंद कर दी जाती है. बावजूद इसके रेत माफिया अपनी मनमानी से बाज नहीं आते है. ऐसा ही मामला धमतरी जिले में सुनने को मिल रहा है. रेत माफिया और जन प्रतिनिधियों की सांठगांठ से गंगरेल बांध के तट से रेत की चोरी की जा रही है. बाकायदा चेन माउंटेन मशीन से उत्खनन किया जा रहा है. लेकिन ताज्जुब है कि इसकी खबर न जल संसाधन विभाग को है, न खनिज विभाग को, न राजस्व को, न आरटीओ को और न ही यातायात पुलिस को.

सड़क बनवाने के नाम पर हो रही रेत की खुदाई:वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता ने सड़क बनवाने के नाम पर ये रेत की खुदाई करवा रहा है. जबकि इसके लिए न पंचायत से प्रस्ताव पास हुआ है और न ही जल संसाधन विभाग से अनुमति ली गई है. इस मामले में जिला पंचायत सदस्य ने सफाई देते हुए ये कह दिया कि ग्रामीण खुद अपनी सुविधा के लिए सड़क बना रहे हैं.

बहरहाल मीडिया के माध्यम से इस अवैध कारोबार की खबर कलेक्टर को मिली. उन्होंने फौरन ही संबंधित विभागों को इसे रुकवाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details