छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: जमाती मिलने की उड़ी अफवाह, फिर ऐसे सच्चाई आई सामने - जमाती मिलने की उड़ी अफवाह

धमतरी जिले के रुद्री गांव में जमाती मिलने की खबर के बाद प्रशासन सख्ते में आ गया. जब पुलिस व्यक्ति के पास पहुंची तब पता चला ये महज एक अफवाह थी. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की.

rumours on jamati
जमाती होनी की उड़ी अफवाह

By

Published : Apr 11, 2020, 6:19 PM IST

धमतरी: जिले के ग्राम रुद्री में जमाती मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. जमाती मिलने की खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. हालांकि बाद में खबर महज अफवाह निकली और जिसे जमाती बताया जा रहा था दरअसल उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है.

जमाती मिलने की उड़ी अफवाह

सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ कर उसे संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया. यह संदिग्ध रुद्री चौक पर बैठा हुआ था. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने सावधानी बरती.

पुलिस ने अफवाहों से बचने की दी सलाह

पुलिस के मुताबिक यह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कांकेर जिले के चारामा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. गौरतलब है कि देश में रोजाना कोरोना के नए-नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, इसके पीछे एक बड़ा कारण जमातियों का रहा है. इसी वजह से देश में करीब 30% कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details