छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक बैन पर जागरूकता संदेश देने धमतरी पहुंचे रोहन अग्रवाल, हर राज्य का कर रहे भ्रमण

Rohan agarwal give awareness message on plastic ban in Dhamtari: प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए जागरूकता संदेश देने को हर राज्य का भ्रमण कर रहे महाराष्ट्र के रोहन अग्रवाल धमतरी पहुंच लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

give awareness message on plastic ban in Dhamtari
धमतरी में प्लास्टिक बैन पर जागरुकता संदेश

By

Published : Jan 22, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 8:29 PM IST

धमतरीःहौसले बुलंद हों तो हर मंजिल आसान हो जाती है...इसका प्रत्यक्ष उदाहरण महाराष्ट्र के कामठी निवासी युवक रोहन अग्रवाल हैं. प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए लोगों को जागरूक करने को महाराष्ट्र नागपुर के रहवासी 20 वर्षिय रोहन अग्रवाल पदयात्रा पर निकले हैं. इस बीच अपनी 500 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए रोहन छत्तीसगढ़ के धमतरी पहुंचे (Rohan agarwal give awareness message on plastic ban in Dhamtari) हैं. जहां रोहन ने पत्रकारों से बातचीत की.

महाराष्ट्र के कामठी निवासी रोहन अग्रवाल

16 राज्यों में पूरी की पदयात्रा

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पदयात्रा की शुरुआत उन्होंने वाराणसी से गंगा स्नान के बाद की. इस पदयात्रा का मूल उद्देश्य है गुरुकुल परंपरा में देशाटन का पालन. यह पहले हर छात्र को करना पड़ता था. अब गुरुकुल परंपरा तो नहीं है, लेकिन अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे देशाटन के लिए निकले हैं. रोहन कहते हैं कि अब तक उन्होंने 16 राज्यों की पदयात्रा पूरी कर ली है. इसमें करीब 10 हजार किमी की यात्रा उन्होंने अकेले पैदल तय की. जबकि 40 हजार किमी की यात्रा उन्होंने लिफ्ट लेकर पूरी की है.

यह भी पढ़ेंःPaddy procurement extended in Chhattisgarh: एक सप्ताह बढ़ाई गयी धान खरीदी की तारीख

आगे भी सफर रखेंगे जारी

इस तरह से वे 50 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रोहन ने बताया कि वे भारत भ्रमण करने के बाद ओडिशा सहित अन्य राज्यों की यात्रा पूरी करते हुए बांग्लादेश, म्यांमार सहित अन्य देशों के रास्ते वे साइबेरिया के ओम्याकॉम भी जाएंगे. इस बीच वे प्लास्टिक और पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका उपयोग न करने की समझाइश भी देंगे. रोहन ने बताया कि प्लास्टिक को खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे रिसाइकल कर इसका उपयोग कम किया जा सकता है. पूरे विश्व में सिर्फ 9 फीसद पॉलिथीन की रिसाइक्लिंग होती है. भारत में ये प्रतिशत सिर्फ 2 से 5 के बीच ही है. धमतरी पहुंचकर रोहन ने विभिन्न समाज सेवी संगठनों से मिले और अपने लक्ष्य के बारे में उन्हें बताया.

Last Updated : Jan 22, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details