धमतरी:घटना बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कलारतराई है. स्कूटी से घर जाते वक्त अज्ञात युवकों ने बाइक से पीछा किया. फिर सुनसान जगह देखकर घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित बालकराम साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है:थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेयी ने बताया कि "पीड़ित बालकराम साहू धमतरी का कलारतराई का रहने वाला है. वह 25 जनवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे अपने पुत्र के ऑफिस से स्कूटी से 5 लाख 13 हजार रुपये लेकर अपने गांव कलारतराई लौट रहे थे. तभी कानीडबरी मोड के आगे अमेठी मैदान के पास उनको अज्ञात लड़कों ने रोका और उनके आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित से गाड़ी की चाबी छीनी और डिक्की पर रखे 5 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित बालकराम साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है."