छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News: धमतरी में आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर लाखों की लूट - धमतरी क्राइम न्यूज

धमतरी में स्कूटी सवार व्यक्ति से लूट की वारदात हुई है. लुटेरों ने आंख में मिर्च पाउडर फेंककर स्कूटी के डिक्की में रखे करीब 5 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए है. पूरा मामला बुधवार का है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अर्जुनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Dhamtari Crime News
धमतरी में लूट

By

Published : Jan 27, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 6:32 AM IST

आंख में मिर्च पाउड़र फेंक कर 5 लाख की लूट

धमतरी:घटना बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कलारतराई है. स्कूटी से घर जाते वक्त अज्ञात युवकों ने बाइक से पीछा किया. फिर सुनसान जगह देखकर घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित बालकराम साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है:थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेयी ने बताया कि "पीड़ित बालकराम साहू धमतरी का कलारतराई का रहने वाला है. वह 25 जनवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे अपने पुत्र के ऑफिस से स्कूटी से 5 लाख 13 हजार रुपये लेकर अपने गांव कलारतराई लौट रहे थे. तभी कानीडबरी मोड के आगे अमेठी मैदान के पास उनको अज्ञात लड़कों ने रोका और उनके आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित से गाड़ी की चाबी छीनी और डिक्की पर रखे 5 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित बालकराम साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Pathan movie in chhattisgarh : धमतरी में फिल्म पठान के खिलाफ हिंदू संगठन

आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर लूट:पीड़ित ने बताया कि "वह रोज की तरह अपने बेटे के ऑफिस से 25 जनवरी को भी रुपये लेकर घर की ओर निकला था. रात करीब 11 बजे दो लड़के कोलियारी पेट्रोल पम्प के पास से ही एक बाइक आगे पीछे करते आ रहे थे. जैसे ही पीड़ित कानीडबरी मोड़ के आगे अमेठी मैदान के सामने रोड पर पहुंचा था. उसी समय दोनों लड़के अपने चलती बाइक से आंख में लाल मिर्ची का पाउडर फेंक दिया. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित के सर पर डंडे से वार की और स्कूटी की चाबी छीनकर पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है."

Last Updated : Jan 28, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details