धमतरी : लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के भखारा से सिलघट तक लाखों की लागत से बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. निर्माण के कुछ ही मीहनों बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है और कई जगहों से धंस गई है. वहीं मामले में प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
धमतरी : कुछ महीने में ही जर्जर हुई लाखों की लागत से बनी सड़क, लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप
धमतरी भखारा से सिलघट तक बनाई गई सड़क कुछ ही महीने में जर्जर हो गई है, जिसके बाद इसके निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
दरअसल, आवागमन को सुगम बनाने के लिए मेसर्स एन.सी. नहर दुर्ग को 6 कि.मी. की ये सड़क बनाने का ठेका दिया गया था, लेकिन सड़क निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सड़क चलने लायक भी नहीं बची है. सड़क पर भारी-भरकम हाईवा चलते हैं और सड़क अच्छी नहीं होने से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है.
लाखों रुपए की लागत से बनी इस सड़क की समय-समय पर विभागीय अधिकारियों ने जांच भी की, उसके बाद भी सड़क का ये हाल हो जाना भ्रष्टाचार की ओर संकेत कर रहा है. वहीं मामले में जिला प्रशासन ने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.