धमतरी: हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे में एक बच्चे के सिर पर चोट आई है. फिहलाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कारर्वाई जारी है.
यह है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार धमतरी के म्यूनिसिपल स्कूल के पास यह घटना हुई. जहां मॉडल इंग्लिश स्कूल के बच्चों को स्कूल छूटने के बाद रिक्शा में छोटे-छोटे बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद रिक्शा पलट गया. रिक्शा में 5 से 6 बच्चे बैठे हुए थे. टक्कर की वजह से रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इस हादसे में 1 बच्चे के सिर पर भी चोट आई है.