धमतरी में कोहरे ने मचाया कोहराम, तीन सड़क हादसों से दहला शहर - छत्तीसगढ़ में सरकार बदली
Road accident due to fog in Dhamtari धमतरी में एक दिन के अंदर तीन बड़े हादसे हुए. इन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस तीनों हादसों की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसे हुए हैं.
धमतरी: छत्तीसगढ़ में सरकार बदली लेकिन सड़क यातायात की स्थिति नहीं सुधर रही है. खासकर हादसों की बात करें तो यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. धमतरी में शुक्रवार को तीन हादसे हुए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से तीनों हादसे हुए हैं. जिसमें तीन लोग मौत के आगोश में समा गए.
तीन हादसों से दहला धमतरी: धमतरी में सड़क दुर्घटना का एक सिलसिला शुक्रवार को देखने को मिला. पहली घटना कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाती में हुई. दूसरी घटना केरेगांव और गट्टासिल्ली के बीच हुई. वहीं तीसरी दुघर्टना नेशनल हाईवे 30 में बिरेझर चौकी क्षेत्र में हुई है. तीनों घटना में तीन लोगों की मौत हुई. पुलिस ने तीनों हादसों में जांच शुरू कर दी है.
कुरुद में हुआ पहला हादसा: धमतरी के कुरुद में पहला हादसा हुआ. यहां के छाती गांव के नेशनल हाईवे पर भारत माला प्रोजेक्ट में लगे वाहन को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें ट्रक में बैठे कंडक्टर की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया.
केरेगांव मे हुआ दूसरा हादसा: दूसरी दुर्घटना केरेगांव में हुई. यहां के गट्टासिल्ली इलाके के पास पिकअप और हाईवा में टक्कर हो गई. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई.
बिरझेर में हुई तीसरी दुर्घटना: तीसरा हादसा बिरझेर में हुआ. यहां एक टायर पंचर की दुकान पर एक ट्रक सवार ड्राइवर और कंडेक्टर टायर बदलने का काम कर रहा था. तभी दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने यहां खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज रायपुर में किया जा रहा है.