छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID 19: जांच के लिए भेजे गए 100 सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव

धमतरी में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो राहत की बात है.

Report of hundred people came negative in Dhamtari
सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 1:53 PM IST

धमतरी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विदेशों से आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं जिन लोगों में लक्षण नजर आ रहे थे, उनका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. यहां अब तक 101 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और राहत की खबर यह है कि शहर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्स में जो 101 सैंपल भेजे गए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. अब तक धमतरी जिला कोविड 19 से पूरी तरह सुरक्षित है. लोगों से इसी तरह संयम और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी जा रही है. जिले में अब तक होम आइसोलोशन में रखे जाने वालों की संख्या 2 हजार 100 हो गई है और स्वास्थ विभाग इनके निरंतर संपर्क में है. सभी से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है.

अफवाहों से बचें

इसके साथ ही लोगों को घर से बिल्कुल बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है. हाल ही में पंजाब से आई युवती का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जागरूकता दिखाते हुए वो खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंची थी. इसी तरह एक व्यक्ति के संबंध में जमाती होने की अफवाह उड़ा दी गई थी, उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

लोगों पर रखी जा रही नजर

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामलों को पूरी गंभीरता से ले रहा है. दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details