धमतरी:फर्जी डिग्री के जरिए शिक्षाकर्मी को नौकरी देने के मामले सामने आये है. धमतरी पुलिस ने भिलाई स्थित उनके निवास से सीईओ कमलाकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया था. इस मामले में लंबे समय बाद अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. मुख्य आरोपी कमलाकांत तिवारी वर्तमान में जिला पंचायत दुर्ग में बतौर परियोजना अधिकारी तैनात है. मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद अब तत्कालीन चयन और छानबीन समिति के सदस्यों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धमतरी की युवती से की थी धोखाधड़ी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार
साल 2007 फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति:दरअसल, 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती के लिए 150 शिक्षाकर्मियों की भर्ती की अनुमति विभाग ने दी थी. जनपद द्वारा कुल 172 पदों पर भर्ती कर दी गई. तब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे सैकड़ों शिक्षा कर्मियों की भर्ती चयन समिति और छानबीन समिति द्वारा कर दी गई है. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत जुलाई 2011 में भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पुलिस से की गई. मामला तूल पकड़ा तब सीआईडी से इसकी जांच की मांग की गई थी. सीआईडी ने इसकी जांच की और जांच के इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन 10 साल बाद पुलिस ने भर्ती समिति से जुड़े अधिकारी की गिरफ्तारी की है.
स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती: धमतरी जिले के जनपद पंचायत मगरलोड में साल 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती हुई थी. इसमें छानबीन और चयन समिति ने भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती. फर्जी तरीके से लोगों को नौकरी दे दी गई, जिनके हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट और खेल प्रमाण पत्र सहित अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी था. शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के लिए स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती की गई थी. इनका अलग-अलग से अनेकों बार जारी किया गया, जिसमें अभ्यर्थी के निवास के पते को छुपाया गया.चयन समिति के सदस्यों द्वारा अपने परिवार के अनेकों सदस्यों की शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के पद पर नियुक्त की गई.