धमतरी : कहीं खुशी तो कहीं गम, शहर में देखने को मिली व्यापक प्रतिक्रियाएं
धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में पहला बजट पेश किया. बजट में किसानों और गरीबों के लिए राजकोष के दरवाजे खोल दिए हैं. इसमें मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा किसानों पर फोकस किया है, तो वहीं प्रदेश की सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हैं.
डिआइन फोटो
सबसे पहले बजट में बिजली बिल को हाफ किया गया है, जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. इस बजट को लेकर धमतरी व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोगों का मानना है यह बजट गरीबों के हित में बेहद खास है. जैसा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने घोषणा किया था.
इधर, कुछ लोगों ने इसे लोकसभा चुनाव मद्देनजर लोकलुभावन बताया है. उनका कहना है कि महिलाओं और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है. घोषणा पत्र के कई वादों को इस बजट में शामिल नहीं किया गया है. सरकार बेरोजगारी भत्ता से मुकर गई है. युवाओं के लिए यह बजट महज छलावा है. सरकार ने भावी पीढ़ी के लिए जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया है.