छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rape for not paying loan amount: धमतरी में उधार नहीं चुकाने पर नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार - धमतरी में उधार देने के बदले जान से मारने की धमकी

धमतरी में उधार देने के बदले जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसके बाद पीड़ित नाबालिग की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कुरुद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Minor Raped in Dhamtari
धमतरी में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jan 29, 2023, 5:28 PM IST

धमतरी में नाबालिग से दुष्कर्म

धमतरी:धमतरी के कुरुद में एक 60 साल के आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को 5 हजार रुपये उधार दिए. जब महिला ने उसके पैसे नहीं लौटाए तो आरोपी ने इसके बदले में वो महिला की नाबालिग बेटी को डरा धमका कर लगातार 3 माह तक उसका शोषण किया. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीडिता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. फिर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला: कुरुद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि " पीड़िता ने थाना कुरूद आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में आरोपी से 5 हजार रूपये उधार लिये थे. उसी दिन से आरोपी की बुरी नजर प्रार्थिया की नाबालिग बेटी पर थी. प्रार्थिया का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी अपने घर में बुला कर लगातार जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता था. इस दौरान पीड़िता तीन माह की गर्भवती हो गई."

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: कुरुद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि "घटना की शिकायत मिलते ही तुरंत धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को जानकारी दी गई. जिस पर नाबालिग के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है."

यह भी पढ़ें:Dhamtari latest news: धमतरी में कालिका चौक के नामकरण का मामला गरमाया, वार्डवासियों ने किया स्टेट हाईवे जाम

ऐसी घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय: धमतरी में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही छेड़छाड़ और रेप के मामलों में भी इजाफा हुआ है. लेकिन इस मामले ने पुलिस से लेकर सब लोगों को हैरान कर दिया है कि कैसे कोई शख्स उधार की रकम चुकाने के बदले किसी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना सकता है. इस घटना के बाद एक बार फिर समाज में इस तरह की घिनौनी वारदात को लेकर चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details