धमतरी: मंगलवार को राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली. उन्होंने बैठक में गोवंशों की संवर्धन और संरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता को रोकना हम सबका दायित्व है. पशु क्रूरता को रोकने में सहयोग देने वाले लोगों को प्रशासन संरक्षण भी देगा. पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत ने कहा कि अब गौ तस्करी करते हुए कोई भी वाहन पकड़ा जाता है तो सीधे राजसात की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि ऐसी धाराओं के तहत वाहन सीधे राजसात की जाए.
बैठक में गौ तस्करी करते पकड़े जाने पर गोवंश को रखने के लिए गौशाला संचालकों की परेशानी बढ़ जाती है. इसके लिए पंजीकृत गौशाला में संचालकों की मांग पर अतिरिक्त शेड बनाए जाने के लिए गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने राज्य शासन से चर्चा करने की बात कही है. जल्द ही अतिरिक्त शेड बनाने के लिए पहल होगी. वहीं शेड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि पोषण आहार राशि में नहीं जोड़ा जाएगा.