धमतरी : नगरी में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी को जिताने की अपील की.
नगरी के श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल में आयोजित सभा में राजनाथ सिंह ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मोहन भंडारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'मैं आपके बीच सिर्फ मोहन मंडावी के लिए आया हूं. मोहन मंडावी के भाषण सुनने के बाद मेरा अनुभव कहता है कि मोहन मंडावी 24 कैरेट का सोना है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल में जितना विकास हुआ है उतना किसी अन्य प्रदेश में नहीं हुआ है. भारत के लोग छत्तीसगढ़ के विकास स्वीकार करते हैं'.