छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IG Arif hussain Shaikh Dhamtari Visit: आईजी आरिफ हुसैन शेख का बयान, धमतरी में चक्काजाम करने वालों पर होगी कार्रवाई

IG Arif hussain Shaikh Dhamtari Visit: रायपुर रेंज के आईजी ने धमतरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चक्काजाम करने वालों की खैर नहीं है. चक्काजाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

Raipur Range IG Arif hussain Shaikh Dhamtari Visit
रायपुर रेंज के आईजी आरिफ हुसैन शेख का धमतरी दौरा

By

Published : Jul 26, 2023, 6:21 PM IST

रायपुर रेंज के आईजी आरिफ हुसैन शेख

धमतरी:धमतरी में रायपुर रेंज के आईजी आरिफ हुसैन शेख ने मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि प्रदेश में चक्काजाम करने वालों की खैर नहीं. साथ ही उन्होंने चक्काजाम करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. निरीक्षण की दौरान आईडी नें अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया. आईजी ने जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का निपटान भी किया.

चक्काजाम करने वालों की खैर नहीं:आईजी आरिफ हुसैन शेख ने धमतरी में पुलिस लाइन परिसर, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया. राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद एसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान नक्सल मोर्चे पर आगे अभियान चलाने सहित, चक्काजाम करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात कही. यानी कि अब प्रदेश में चक्काजाम करने वालों की खैर नहीं है. ये सभी निर्देश उन्होंने धमतरी एसपी को भी दिया.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज को लेकर आईजी बीएन मीणा की बैठक
Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे
दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला, दुर्ग के नए आईजी होंगे ओपी पाल

पुलिसिंग में थोड़े सुधार की जरूरत:पत्रकारों से बातचीत के दौरान आईजी ने धमतरी की पुलिसिंग को पसंद करते हुए उसमें थोड़े और सुधार की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि, "धमतरी की पुलिसिंग में थोड़े सुधार की भी जरूरत है. नक्सल मुद्दे पर भी पुलिस की टीम काम कर रही है. नक्सली गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है. जल्द ही पुलिस को नक्सल मुद्दे पर भी सफलता मिल सकती है. चुनाव में शांति से काम करते हुए हर चीजें मैनेज करने की जरूरत है. खासकर अपराधियों पर खासा नजर रखा जाएगा."

साइबर क्राइम को लेकर रहें सतर्क:आईजी ने साइबर क्राइम की घटना को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा, " साइबर क्रिमिनल से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को सावधान रहना चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर क्राइम के लिए पुलिस के पास संसाधनों की कमी है. जितनी आम आदमी की बुद्धि है. उतनी ही बुद्धि पुलिस के पास भी है. पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है इसलिए एफआईआर ज्यादा फाइल हो रही है." बता दें कि इस दौरान एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी मधुलिका सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details