धमतरी : शहर से 3 किलोमीटर दूर तेलीनसत्ती गांव है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 12वीं शताब्दी के बाद से अबतक होलिका दहन नहीं किया गया है. एक महिला के होने वाले पति को बली दी गई थी. जिसके बाद उस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया और वह सती हो गई. इस घटना के बाद से ही तेलीनसत्ती गांव के लोगों ने होलिका दहन नहीं किया है.ग्रामीणों का यह भी मानना है कि जो लोग बरसों से चली आ रही परंपरा को नहीं मानते उनके साथ बुरा होता है या उनकी मृत्यु तक हो जाती है.
क्या है कहानी :आइये आपको उस सती की कहानी बताते हैं, जिसके सती होने के बाद से यहां होलिका दहन नहीं किया जाता है. दरअसल भानपुरी गांव के दाऊ परिवार में सात भाइयों के बाद एक बहन जन्मी. बहन का नाम भानुमति रखा गया. भाइयों ने अपनी इकलौती बहन के लिए लमसेना यानी घरजमाई ढूंढा. दोनों की शादी तय करी दी गई. लेकिन गांव के ही किसी तांत्रिक ने फसल को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए जीजा की बलि की सलाह दी. इसके बाद भाइयों ने मिलकर अपने होने वाले जीजा की बलि चढ़ा दी.