धमतरी:प्रदेश के धान उपार्जन केंद्रों में अमानक धान बिकने से रोकने के लिए टीम बनाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई धान खरीदी केंद्रों में अमानक धान की बिक्री हुई है. इसका खुलासा विपणन संघ मर्यादित धमतरी के एक पत्र के जरिए हुआ है.
इस पत्र में कहा गया है कि कुछ मिलर्स इसलिए धान का उठाव नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि धान की क्वॉलिटी का स्तर अच्छा नहीं है. यह मामला महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्रों से जुड़ा हुआ है. महासमुंद के 12 धान उपार्जन केंद्रों ने धमतरी के मिलर्स को आदेश जारी किया था कि, वे धान का उठाव करें. लेकिन धमतरी के मिलर्स ने धान की अमानक होने और दूरी होने का हवाला दिया और धान उठाव करने से मना कर दिया.