धमतरी: पंचायतों में चुने हुए नए जनप्रतिनिधियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली.इस शपथ की शुरूआत स्वच्छता से की गई. इस दौरान सभी महिला,पुरूष सरपंच और पंचों ने संकल्प लिया कि वो खुले में शौच नहीं करेंगे और शौच के बाद ठीक से हाथ धोएंगे.
जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लॉक में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हुआ.मतगणना के बाद 370 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित होने वाले सरपंच और पंचों ने एक साथ अपने-अपने ग्राम पंचायतों में शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया. शपथग्रहण और पदभार के बाद अब ग्राम पंचायतों के विकास और निर्माण कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही ग्रामीण अब नए सरपंचों के पास अपना काम लेकर जा सकेंगे.पदभार ग्रहण करने के बाद अब ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए पंचायतों में विकास कार्य कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. कई सरपंचों ने चुनाव के दौरान कई चुनावी घोषणाएं भी की है इस वजह से जनता अब उनसे उम्मीद कर रही है.