धमतरी:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. गांव-गांव में ग्राम सरकार के लिए नेता वोट मांगने पहुंच रहे हैं. जिले में 28 जनवरी को ग्राम की सत्ता के लिए जनता मुहर लगायेगी. लेकिन इसके पहले हमने ETV भारत के जरिए जानी 'रूर्बन मिशन योजना' के तहत आने वाले गांव लोहरसी में जनता की राय.
जिले के लोहरसी गांव उन गांवों में शामिल है, जिन्हें शहर के तर्ज पर विकास कार्य किया जाना है. इस गांव में करोड़ों के विकास कार्य हुए, लेकिन इन विकास कार्यो में भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. फिलहाल यहां सरपंच के लिए एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जो चुनाव जीतने के बाद गांव में विकास के दावे कर रहे हैं.
जनता चुनेगी सरकार
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम लोहरसी की आबादी 4500 के आसपास है. यहां 4 हजार मतदाता हैं, जो इस बार ग्राम की सरकार चुनेंगे. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रूर्बन मिशन में शामिल होने के बाद यहां के लोगों को उम्मीद थी कि गांव की तस्वीर बदलेगी और विकास कार्य होंगे. मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप लगे और इन पर जांच भी हुई. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.