धमतरी: धमतरी में एक शख्स के मौत के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव को काफी देर रखकर हंगामा (protest with dead body on National Highway in Dhamtari) किया. अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिरेझर चौकी पुलिस ने चौकी में इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला:दरअसल, बिरेझर चौकी के गांतापार गांव में रहने वाले 40 साल के लुकेश्वर साहू पर गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शिकायत पर पुलिस ने 10 जून को उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी. छूटने के बाद लुकेश्वर पहले अपने घर गया फिर अपनी बहन के गांव चला गया. जहां शरीर मे दर्द की शिकायत के बाद उसे गुजरा गांव के सरकारी अस्पताल में दिखाया गया. वहां से उसे धमतरी रेफर किया गया. 16 जून को धमतरी के निजी असपताल में इलाज के दौरान लुकेश्वर की मौत हो गई.