धमतरी : देशी शराब की दुकान के सामने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया . दरअसल, बसपा नेताओं को कहीं से ये खबर लगी थी कि, सरकारी दुकानों में अवैध शराब की खेप आई है. जिस पर नेताओं ने शराब के अधिकृत दस्तावेज मांगे, लेकिन दुकान संचालक और ट्रक चालक ने उन्हें दस्तावेज नहीं दिखाए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और शराब दुकान के सामने ही बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान BSP कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के आला अधिकारीयों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव ही नहीं किया. तब एक वरिष्ठ बसपा नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को फोन लगा कर मामले की शिकायत की.
3 घंटे तक चलता रहा ड्रामा