छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : अवैध शराब को लेकर BSP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - आबकारी विभाग

धमतरी में देशी शराब की दुकान के बाहर BSP कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं को कहीं से खबर लगी थी कि शराब दुकान में अवैध शराब की खेप लाई गई है.

protest of  BSP leaders over illegal liquor in dhamtari
अवैध शराब को लेकर हंगामा

By

Published : Feb 5, 2020, 9:24 PM IST

धमतरी : देशी शराब की दुकान के सामने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया . दरअसल, बसपा नेताओं को कहीं से ये खबर लगी थी कि, सरकारी दुकानों में अवैध शराब की खेप आई है. जिस पर नेताओं ने शराब के अधिकृत दस्तावेज मांगे, लेकिन दुकान संचालक और ट्रक चालक ने उन्हें दस्तावेज नहीं दिखाए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और शराब दुकान के सामने ही बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

अवैध शराब को लेकर हंगामा

इस दौरान BSP कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के आला अधिकारीयों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव ही नहीं किया. तब एक वरिष्ठ बसपा नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को फोन लगा कर मामले की शिकायत की.

3 घंटे तक चलता रहा ड्रामा

इसके थोड़ी ही देर बाद आबकारी विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों और बीएसपी नेताओं के बीच शराब के दस्तोवेजों को लेकर बहस हुई और करीब 3 घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा.

पढ़ें :धमतरी: महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

आबकारी अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब

आखिर में कुछ दस्तावेज प्रदर्शनकारियों को दिखाए गए, लेकिन इससे वे असंतुष्ट नजर आए. मामले में ETV भारत ने आबकारी अधिकारियों से सवाल भी पूछना चाहा, लेकिन सवालों का जवाब देना तो दूर वो कैमरे से ही मुंह फेरते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details