छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Protest Against Illegal Liquor Sale : कोसमर्रा गांव में अवैध शराब का कारोबार, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत - अवैध शराब

Protest Against Illegal Liquor Sale धमतरी के कोसमर्रा गांव के लोगों ने अवैध शराब और जुआ के खिलाफ मोर्चा खोला है. ग्रामीणों ने कई बार थाने में इसकी शिकायत की.लेकिन कार्रवाई नहीं होती देख अब कलेक्टर और एसपी के पास गुहार लगाई गई है.

Protest Against Illegal Liquor Sale
कोसमर्रा गांव में अवैध शराब का कारोबार

By

Published : Jul 6, 2023, 4:50 PM IST

कोसमर्रा गांव में अवैध शराब का कारोबार

धमतरी : कोसमर्रा के ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर मोर्चा खोला है. ग्रामीणों के मुताबिक अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है. चौक चौराहे पर बिना किसी डर के शराब की बिक्री हो रही है. ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

गांव की आबो हवा हो रही है खराब : कोसमर्रा गांव के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों के मुताबिक कोसमर्रा गांव में कई महीनों से जुआ और अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से चल रही है. बिना झिझक के गांव के स्कूल, मंदिर , तालाब के पास अवैध शराब की बिक्री चल रही है. इसके कारण गांव के बच्चे रास्ते से भटक रहे हैं. महिलाएं भी घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रही हैं.

गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है. गांव के बच्चे बिगड़ रहे है. तालाब में नहाने जाने वाली महिलाओं को असहजता महसूस होती है. भखारा थाने में कई बार शिकायत की गई है. शराब बिक्री करने वालों को पुलिस पकड़कर वापस छोड़ देती है. कलेक्टर और एसपी से भी इस मामले पर शिकायत की गई है. अब कार्यवाही नही हुई तो गांव में एक्शन लिया जाएगा. ललिता साहू, ग्रामीण

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं : गांव में कई बार ग्राम समिति द्वारा बैठक कर शराब बंदी के लिये कई बार प्रयास किया जा चुका है. लेकिन शराब कोचिये चौक चौराहों पर बिना डर के अवैध शराब बेच रहे है.

कई बार आवेदन निवेदन के बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई नहीं हो रही है. छोटे छोटे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. -ओमप्रकाश साहू, सरपंच

कोसमर्रा के ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया है कार्रवाई की जाएगी. -उमा राज, डिप्टी कलेक्टर

प्रसूता को अस्पताल ले जाते वक्त हुआ हादसा, छह घायल
धमतरी में बाइक स्टंट करना पड़ा जान पर भारी
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले गिरफ्तार

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव से अवैध शराब कि बिक्री पूर्ण रूप से बंद कराकर गांव के महौल को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में उनका सहयोग करें. इसके साथ ही जुआ और अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा कोई भी गांव में इस तरह का अवैध काम ना करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details