धमतरी : कोसमर्रा के ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर मोर्चा खोला है. ग्रामीणों के मुताबिक अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है. चौक चौराहे पर बिना किसी डर के शराब की बिक्री हो रही है. ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
गांव की आबो हवा हो रही है खराब : कोसमर्रा गांव के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों के मुताबिक कोसमर्रा गांव में कई महीनों से जुआ और अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से चल रही है. बिना झिझक के गांव के स्कूल, मंदिर , तालाब के पास अवैध शराब की बिक्री चल रही है. इसके कारण गांव के बच्चे रास्ते से भटक रहे हैं. महिलाएं भी घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रही हैं.
गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है. गांव के बच्चे बिगड़ रहे है. तालाब में नहाने जाने वाली महिलाओं को असहजता महसूस होती है. भखारा थाने में कई बार शिकायत की गई है. शराब बिक्री करने वालों को पुलिस पकड़कर वापस छोड़ देती है. कलेक्टर और एसपी से भी इस मामले पर शिकायत की गई है. अब कार्यवाही नही हुई तो गांव में एक्शन लिया जाएगा. ललिता साहू, ग्रामीण