धमतरी:शहर के रत्नाबांधा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के विरोध में अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने शराब दुकान को हटाने के लिए चक्काजाम किया. इस दौरान गुंडरदेही-धमतरी मार्ग करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. पुलिस ने आंदोलन को खत्म करने के लिए बल प्रयोग भी किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे करीब 30 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धमतरी में शराब दुकान हटाने को लेकर किया चक्काजाम दरअसल जहां पर शराब दुकान खोली गई है, उसके आसपास 100 से 150 मीटर की दूरी पर कबीर पंथ की एक संस्था, प्राइवेट अस्पताल, निजी स्कूल सहित पौश कॉलोनी और शासकीय आदिवासी छात्रावास स्थित है. इसके अलावा इसी सड़क से करीब 25 गांव जाने का रास्ता निकलता है. सड़क से महज 10 मीटर की ही दूरी पर शराब दुकान खोलना आबकारी विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है.
राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इधर शहर के रिहायशी इलाके में खुले शराब दुकान को बंद कराने के लिए लगातार कबीर पंथ और वार्डवासियों सहित ग्रामीण सप्ताह भर से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं जब शराब दुकान हटाने के लिए ठोस आश्वासन और सहमति नहीं मिली, तो नाराज लोगों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन को खत्म करने पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- धमतरी: बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब तक 139 लोग कर चुके खुदकुशी
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के शराबबंदी के वादे को लेकर कई सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही प्रशासन से रिहायशी इलाके में खोले गए इस शराब दुकान को जल्द हटाने की मांग की है.