धमतरी: प्रदेश में धान खरीदी अंतिम चरण में है, लेकिन धमतरी जिले में धान का उठाव सही मात्रा में नहीं हो पा रहा है. ऐसे में धान खरीदी केंद्रों में धान रखने की जगह नहीं बच पा रही है. इसकी वजह से किसानों को धान खरीदी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहींं धान का उठाव नहीं होने के कारण अब समितियां वैकल्पिक व्यवस्थाओं से काम चलाने के लिए मजबूर हैं.
समिति प्रबंधक हैं परेशान
जिले में लगभग सभी खरीदी केन्द्रों में धीमे उठाव के कारण समिति प्रबंधकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के खरेंगा, माकरादोना, कुण्डेल, तरसीवा, भखारा, कुरूद जैसे कई बड़े केन्द्रों में पैर रखने की जगह भी नहीं है. सिंगपुर खरीदी केन्द्र में धान रखने की जगह नहीं होने से समिति को एक मिनी स्टेडियम में धान खरीदी करनी पड़ रही है. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि शासन की ओर से अलॉटमेंट आने के बाद खरीदी केन्द्रों से हर दिन 5000 डीओ काटे जा रहे हैं, वहीं धान के उठाव में भी पहले से तेजी आई है.