धमतरी: जिले के निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ के सदस्यों ने 1 जुलाई से ऑफलाइन पढ़ाई प्रारंभ कराने की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही आरटीई का शुल्क विद्यालयों को जारी करने की मांग की है. संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया.
गंभीर संकट से जूझ रहे प्राइवेट स्कूल
निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही प्रदेश के प्राइवेट स्कूल गंभीर संकट से जूझ रहे हैं. संक्रमण काल में प्रदेशभर के 500 से 700 निजी स्कूल बंद हो रहे हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हुई है. संघ ने कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी नीतियों के कारण कोरोना के संक्रमण में कमी आई है. प्रदेश में अब लगभग अनलॉक की स्थिति है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन से 1 जुलाई से स्कूल खोलने की मांग की गई है.
स्कूल खोलने की मांग
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ चाहता है कि अब छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए जाएं. जिससे छात्रों की पढ़ाई सूचारू रूप से शुरू हो सके. उनका कहना है कि पिछले सत्र में परिस्थितियां विपरीत होते हुए भी शिक्षा (पढ़ाई) को रुकने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल ना खुलने से केवल 40 फीसदी पालकों ने ही ट्यूशन फीस जमा की है. अन्य पालक जिन्होंने शिक्षण शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें शुल्क जमा करने के लिए निवेदन पत्र जारी किया जाना चाहिए.