छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सरकार की उपलब्धि गिनाने आये मंत्री की ऐसे हुई किरकिरी - सरकार जिम्मेदार

धमतरी पहुंचे मंत्री जी को धमतरी से जुड़ी आधी से ज्यादा समस्याओं के बारे में पता ही नहीं था. हलांकि पास में बैठे विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने मोर्चा संभाला और जैसे-तैसे कर प्रेस कांफ्रेंस को निबटाया.

मंत्री गुरु रुद्र कुमार

By

Published : Jun 18, 2019, 10:20 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री मंगलवार को धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की 6 महीनों की उपलब्धि बताने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, लेकिन सरकार की उपलब्धि बताने के चक्कर में मंत्री जी ऐसे घिरे कि पास में बैठे विधायक को मोर्चा संभालना पड़ा.

सरकार की उपलब्धि गिनाने आये मंत्री की ऐसे हुई किरकिरी

धमतरी पहुंचे मंत्री जी को धमतरी से जुड़ी आधी से ज्यादा समस्याओं के बारे में पता ही नहीं था. हलांकि पास में बैठे विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने मोर्चा संभाला और जैसे-तैसे कर प्रेस कांफ्रेंस को निबटाया.

विधायक ने संभाला मोर्चा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जैसे ही मीडिया के लोगों ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार से एनएच 30 को लेकर सवाल किया, मंत्री जी पास बैठे विधायक के काम में कुछ फुसफुसाने लगे. जिसके बाद विधायक ने बताया कि नेशनल हाइवे 30 का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले जो ठेकेदार काम करा रहा था, उसने इसे अधूरा छोड़ दिया है. जिसके बारे में केंद्र सरकार को बता दिया गया है.

सरकार की घोषणा के बारे में भी नहीं पता
इसके बाद पत्रकारों ने मंत्री जी से कुकरेल उपतहसील को तहसील बनाने की मांग और पिछली सरकार की घोषणा को लेकर सवाल किया. जिसपर मंत्री जी का कहना था कि अगर उनके पास ऐसी कोई मांग आती है तो इसपर विचार किया जाएगा. दरअसल, कुकरेल को तहसील बनाने की मांग बहुत पुरानी है और इसे लेकर पिछली सरकार ने घोषणा भी कर दी थी. जिसके बारे में अभी तक यहां के प्रभारी मंत्री को ही नहीं पता है.

पहले की सरकार जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि गिनाने पहुंचे मंत्री जी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही दो बार बिजली चली गई, जिसपर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो मंत्री जी ने पूर्व की सरकार पर घटिया तार, खंभे और नकली ट्रांसफार्मर लगाने की बात कह पल्ला झाड़ते नजर आये, लेकिन इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा ये नहीं बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details