धमतरी:कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के बीच अब धमतरी में महिला एवं बाल विकास की टीम कुपोषण से लड़ने के लिए तैयारियां (Preparations to Fight Malnutrition) शुरू कर दी है. जिले में कुपोषण की दर (Rate Of Malnutrition) अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम है. लेकिन फिर भी प्रशासन इसे चुनौती के तौर पर ले रही है. बता दें कि धमतरी में छह हजार से ज्याद बच्चे कुपोषित (Children Malnourished) हैं.
प्रदेश में 2.92 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित
दरअसल प्रदेश में 2.92 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. इसमें गंभीर, हल्के और मध्य श्रेणी तीनों तरह के कुपोषित बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों के लिए ज्यादा खतरा रहेगा. कोरोना की तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों के बीमार पड़ने की ज्यादा संभावना है. ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) अपनी पूरी तैयारी कर रहा है. जिले में भी सितंबर महीने से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन (National Nutrition Month) किया जाएगा.