छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari latest news : पर्यावरण बचाने का संदेश देने निकला युवा, साइकिल से कर रहा यात्रा

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए एक युवा साइकिल यात्रा में निकला है. Dhamtari latest news 66 दिनों में नौजवान अब तक 27 जिलों की यात्रा कर चुका है.ग्लोबल वॉर्मिंग का संदेश लेकर निकले इस युवा ने लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि आने वाले समय के लिए पर्यावरण को बचाना कितना जरुरी है.Pramod Sidar cycle journey

Environmental Protection Message
पर्यावरण बचाने का संदेश देने निकला युवा

By

Published : Dec 17, 2022, 4:59 PM IST

धमतरी में पर्यावरण संरक्षण संदेश यात्रा

धमतरी :छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक करने रायगढ़ जिले का किसान पुत्र सायकिल यात्रा पर निकल चुका है.Dhamtari latest news शुक्रवार को धमतरी होते वह गरियाबंद के लिए प्रस्थान किया. बताया गया कि वह 66 दिनों में 27 जिलों का दौरा कर चुका है.Pramod Sidar cycle journey

पर्यावरण बचाने का जुनून : ग्लोबल वार्मिंग के साथ छत्तीसगढ़ में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ने लगा है. पर्यावरण को संतुलित करने ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है. ऐसा ही कुछ जागरूकता लाने ग्राम कमरगा लैलूंगा रायगढ़ का 27 वर्षीय किसान युवक प्रमोद सिदार सायकिल से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का भ्रमण करने निकल पड़ा है. cycle journey to save environment

कितने जिलों का कर चुके हैं दौरा : 12 अक्टूबर से सायकिल यात्रा शुरू करने के बाद 27 जिलों का दौरा कर चुका है. शुक्रवार को वह धमतरी से गरियाबंद जाते वक्त धमतरी में रुका उन्होंने बताया कि ''पर्यावरण जागरूकता के लिए जब अपने परिवार को बताया तो उसके परिवार ने इस पर सहर्ष सहमति दे दी. 12 अक्टूबर को रायगढ़ जिले से जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा संभाग के बाद बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बस्तर संभाग का दौरा करते हुए रायपुर संभाग पहुंचेगा.''

य़े भी पढ़ें-टैक्स कलेक्शन में धमतरी निगम पिछड़ा

प्रमोद ने बताया कि उसने साइकिल यात्रा के बीच राज्य के लगभग 150 स्कूलों में भी भ्रमण किया. 1970 में जब चिपको आंदोलन चला तब पर्यावरण संरक्षित था. लेकिन अब पेड़ों की कटाई हो रही है. इसे बचाने जागरूकता संदेश देने निकला है. जीवन में नेक कार्य जरूर करना चाहिए. नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण के साथ समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए. Dhamtari latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details