छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीपीई किट के लिए दानदाता आए सामने, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में बांटे किट - पुलिस विभाग

समाजसेवी राजेश शर्मा ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.मूर्ति, डॉ.खालसा को 25 नग किट दिया है. साथ ही पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को यह किट दिया गया है. बता दें, यह किट कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा.

kit
पीपीई किट के लिए दानदाता आए सामने

By

Published : Apr 14, 2020, 3:36 PM IST

धमतरी: कोरोना महामारी पूरे विश्व में अपना पैर पसार चुकी है. इसे रोकने के लिए लगातार कोशिश जारी है. बता दें, कोरोना से बचाव के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की खास जरूरत होती है, जिसे देखते हुए समाजसेवी राजा शर्मा ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को यह किट दिया है, ताकि पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण से बच सकें.

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.मूर्ति और डॉ.खालसा को राजेश शर्मा ने 25 नग किट दिए हैं. साथ ही उन्होंने ने पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी किट दिया है. बता दें, इससे पहले शर्मा ने लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे पुलिस विभाग को पेट्रोल और डीजल मुहैया कराया था.

किट को लेकर एएसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिसकर्मियों को किट की ट्रेनिंग दी जाएगी कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाना है.

वहीं राजेश शर्मा का कहना है कि अब तक धमतरी सुरक्षित है और आगे भी सुरक्षित रहें इस वजह से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार ड्यूटी में लगे हुए हैं. उनके बचाव के लिए यह पीपीई किट दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details