छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: हाथियों की वजह से 10 दिन से बिजली बंद, ग्रामीण परेशान

तुमराबहार विश्रामपुर में हाथियों की वजह से पिछले 10 दिनों से बिजली की सप्लाई बंद है. जिसे लेकर सोमवार को ग्रमीणों ने कलेक्टर से फरियाद की. ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द बिजली सप्लाई करने की मांग की है.

Power off in dhamtari from 10 days due to elephants
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग

By

Published : Feb 9, 2021, 4:44 AM IST

धमतरी: तुमराबहार विश्रामपुर में पिछले 10 दिनों से बिजली की सप्लाई बंद है. जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को पढ़ने में भी काफी दिक्कत होने लगी है. पेयजल समस्या और खेती किसानी में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से फरियाद लगाई है.

ग्रमीणों ने की बिजली सप्लाई की मांग

पिछले कुछ समय से धमतरी जिला हाथियों के लिए पंसदीदा जगह बन गया है. हाथियों का झुंड लगातार जंगलों में मूवमेंट कर रहा है. चंदा नाम की हथिनी के साथ धमतरी जिले पहुंचे 18 हाथियों का दल वन परिक्षेत्र के विश्रामपुर में विचरण कर रहा है. जिसके चलते फसलों को तो नुकसान हो रहा है.

बिजली व्यवस्था ठप

पढ़ें:धमतरी में फिर दिखा हाथियों का झुंड

अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

ग्रामीणों को इन दिनों बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. हाथियों के आतंक से बचने के लिए बिजली विभाग ने एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद कर दी है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है. लोग अंधेरे में ही रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. किसानों को मोटर पंप बंद होने की वजह से फसलों की चिंता सता रही है. पेयजल की समस्या हो रही है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर विश्रामपुर और तुमराबहार के ग्रामीणों ने कलेक्टर से फरियाद लगाई है और जल्द विद्युत सप्लाई की मांग की है.

बिजली व्यवस्था ठप

एहतियात के तौर पर बंद की गई बीजली

कलेक्टर का कहना है कि एहतियात के तौर पर बिजली को बंद किया गया है. हाथी आए तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि जहां पर हाथियों का मूवमेंट नहीं है वहां पर बिजली विभाग को चालू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details