धमतरी: महज कुछ दिन के बाद ही दिवाली है. इस दिवाली के त्योहार से कुम्हारों को बहुत उम्मीदें होती हैं. कुम्हार दिवाली के लिए दिन रात दीया बनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन इस बार बाजार में गोबर के दीये आने से कुम्हारों की उम्मीद टूट गई है. वजह है कि लोग गोबर से बने दीयों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार भी गोबर से बने दीयों को उपयोग में लाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है. कुम्हार बताते हैं कि पहले सब कुछ ठीक था. कुम्हार अपने काम में मस्त थे, उन्हें उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी वे अच्छी कमाई कर लेंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
कुम्हारों को साल भर इस पर्व का इंतजार रहता है. वे मिट्टी के दीये बनाकर इस पर्व में आमदनी की बाट जोहते हैं. लेकिन इस साल सब कुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है. कोरोना की मार से परेशान कुम्हारों को पहले गणेश पूजा में नुकसान उठाना पड़ा अब दिवाली में भी नुकसान के हालात बन रहे हैं. शहर के कुम्हार गगन कुम्भकार बताते हैं कि अब दिवाली का त्योहार पास है, जिसके लिए शासन की तरफ से गोबर के दिए बनवाए जा रहे हैं. उसे शासन स्तर पर प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिससे कुम्हार परिवार पहले चाइनीज दीयों से परेशान थे. अब गोबर के दीए बनने से रोजी-रोटी का संकट बढ़ रहा है. जिले के लगभग सभी कुम्हार परिवार केवल कुम्हार से जुड़े अपने पैतृक व्यवसाय पर आश्रित हैं.
पढ़ें-बिलासपुर: इस दिवाली गोबर और मिट्टी के दीयों से रोशन होगा घर और आंगन
छत्तीसगढ़ सरकार छीन रही रोजगार-कुम्हार