धमतरी:लाॅकडाउन का असर अब दिखने लगा है. जिले में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे से कम हो रही है. अप्रैल महीने में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे. अब आंकड़ा घटकर औसत 200 से भी कम हो गया है. अप्रैल महीने में बेतहाशा बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिले में 11 अप्रैल से लाॅकडाउन लगाया गया था. लाॅकडाउन के शुरुआती दौर में मरीजों की संख्या बढ़ती रही. अप्रैल माह में एक समय आया जब मरीजों की संख्या रोजाना 500 से ज्यादा हो गई. जांच कराने वालों में 30 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पाॅजीटिव मिल रहे थे.
स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा: 200 से 300 रुपये में बनाई जा रही कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट
लॉकडाउन से घटे कोरोना मरीज
जिले में फिलहला लाॅकडाउन को एक महीने से ज्यादा हो गया है. मई महीने में इस लाॅकडाउन का असर दिखाई देना शुरू हो गया है. अब मरीजों की संख्या 12 प्रतिशत रह गई. रोजाना औसतन 200 से भी कम मरीज मिल रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में जिले में कुल 1659 मरीज मिले और इस सप्ताह मौत का आंकड़ा भी कम हो गया है. अप्रैल माह में जहां रोजाना दर्जनभर से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से जान गंवा रहे थे. वहीं इस सप्ताह कोरोना से मरने वालों की औसत संख्या 5 है. जानकारी के मुताबिक 10 मई से लेकर अब तक 35 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है. एक सप्ताह में 600 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6477 कोरोना मरीजों की हुई पहचान, 153 लोगों ने तोड़ा दम
टीकाकरण को लेकर जागरूकता
धमतरी में टीकाकरण को लेकर भी लोगों में जागरूकता आई है. कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर निचले स्तर तक के प्रशासनिक अमला काम कर रही है. अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि लोगों को टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच कर समझाईश दे रहे हैं. जिले में अबतक 1 लाख 86 हजार 323 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. 44 हजार 787 लोगों को दोनों डोज लग गए हैं. जिनमें 2 लाख 22 हजार 329 डोज कोविशील्ड और 8 हजार 781 कोवैक्सीन के हैं.