छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - नक्सल प्रभावित क्षेत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया.

Polling in Naxal affected areas of dhamtari concluded peacefully
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

By

Published : Feb 3, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:24 PM IST

धमतरी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जमकर मतदान हुआ. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. सिहावा क्षेत्र में 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

हालांकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी है. मतदाता सुबह 7 से ही लाइन में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
सिहावा क्षेत्र के रिसगांव, मेचका, आमझर, आमाबाहरा, जोरातराई, करही, असरीकंहार सहित अन्य नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में भी लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

109 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

बता दें कि सिहावा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. तकरीबन 249 मतदान केंद्रों में 109 अतिसंवेदनशील और 42 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए थे.
मुद्दे की बात की जाए तो लोगों ने स्थानीय समस्याओं को ही गिनाया. पानी, बिजली और सड़क जैसे मुद्दों पर लोगों की राय मिली जुली रही.

पढ़ें :नक्सलियों के खिलाफ तेज हुई मुहिम, रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के मिले निर्देश

'सफल मतदान कराना हमारा लक्ष्य'

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि 'अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान कराना चुनौती है. लेकिन सफल मतदान कराना लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए मतदान कर्मी मतदान केंद्रों में डटे रहे'.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details