छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में रावण पुतला दहन पर सियासत, भाजयुमो ने इंजीनियर को थमाया बेशरम के फूल - धमतरी में भाजयुमो का प्रदर्शन

धमतरी में रावण पुतला दहन पर सियासत तेज हो गई है. भाजयुमो ने सोमवार को इंजीनियर को बेशरम के फूल देकर धन्यवाद बोला है.

भाजयुमो ने इंजीनियर को थमाया बेशरम के फूल
भाजयुमो ने इंजीनियर को थमाया बेशरम के फूल

By

Published : Oct 10, 2022, 7:10 PM IST

धमतरी: दशहरा का त्योहार तो चला गया. रावण का पुतला जल कर भस्म हो गया. लेकिन धमतरी में रावण के पुतले पर अब राजनीति सुलगने लगी है. रावण का पुतला न जलने पर धमतरी नगर निगम की भारी फजीहत हुई थी. निगम प्रशासन ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. चार को नोटिस पकड़ाया है.

यह भी पढ़ें:थोड़ी बारिश में नालियों का पानी आया सड़कों पर, पार्षद बोले निगम प्रशासन को कटोरा लेकर भीख मांगना चाहिए

वहीं भाजयुमो ने सोमवार को भाजपाइयों ने बेशरम के फूल लेकर प्रदर्शन किया. कमिश्नर के चेम्बर में घुस कर नारेबाजी की और इंजीनियर को बेशरम के फूल थमा दिए. भाजपा की मांग है कि रावण के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में कमिश्नर विनय पोयाम ने कहा है कि जांच के बाद जो दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा पार्षद और भाजयुमो ने रावण का पुतला बनाने में भष्ट्राचार करने का लोगों पर आरोप लगाया है. भाजयुमो ने हाथो में बेसरम फूल लेकर सम्मान करने के लिए आयुक्त के कक्ष में गए थे. लेकिन आयुक्त ने बेसरम फूल लेने से मना किया तो निगम के इंजीनियर को बेसरम फूल देकर धन्यवाद बोला. भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी का कहना है कि निगम के अधिकारियों ने रावण बनाने में भष्ट्राचार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details