Politics On Cow In Chhattisgarh: गायों की मौत पर भाजपा का गंभीर आरोप, निगम ने कही ये बात - धमतरी न्यूज
Politics On Cow In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा ने गौठनों में गायों का ठीक से देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया है.
धमतरी: छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही रायपुर में तोता मेला ग्राउंड में युवा मितान सम्मेलन के दौरान गायों की मौत पर राजनीतिक पार्टियों में जमकर हल्ला हुआ था. अब धमतरी में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां गायों की मौत को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
धमतरी में गायों की मौत: एनएच 30 के बाइपास और उसके आसपास गुरुवार को 7 गाय मरी हुई मिली. 3 गाय घायल हालात में मिली. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और गायों को दफनाया. गायों की मौत को लेकर भाजपा ने निगम पर गंभीर आरोप लगाए.
गौठानों में गायों को लिए चारा पानी नहीं होने का आरोप: भाजपा ने आरोप लगाया कि पास में ही खपरी गांव में गौठान मौजूद है. लेकिन वहां गायों की कोई देखभाल नहीं की जाती हैं. ना वहां गायों के लिए चारे की व्यवस्था है, ना ही गायों को पीने के लिए पानी मिलता है. जिससे गायों की हालत खराब होती जा रही है और उनकी मौत हो रही है. भाजपा नेता रामु रोहरा का कहना है कि सभी गाय गौठान और कांजी हाउस की है.
निगम ने झाड़ा पल्ला: इधर नगर निगम मरी हुई गायों को बाहरी बता रहा है. निगम अधिकारी का कहना है कि गौठानों में गायों के लिए पूरी व्यवस्था है. गौठानों में चारा पानी की कोई कमी नहीं है. दिन और रात में पशुओं की देखभाल के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो पशुओ को चराने के लिए ले जाते है और हरा चारा खिलाते है. नगर निगम के उपायुक्त पी सी सार्वा ने बताया कि नेशनल हाईवे में घायल हुए 3 आवारा पशुओं को गौठान में इलाज के लिए लाया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृत पशु को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गौठान के बाहर रख दिया. इसका पता कराया जा रहा है.