छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics on conversion in Chhattisgarh: बघेल सरकार में धर्मांतरण की दर शून्य, बीजेपी शासनकाल में बढ़ा धर्मांतरण: अमीन मेमन - अमीन मेमन

छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमीन मेमन ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बघेल शासनकाल में धर्मांतरण की दर शून्य है. जबकि बीजेपी के शासनकाल में धर्मांतरण ज्यादा हुआ था. अमीन मेमन धमतरी के दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह दावा किया.

Politics on conversion in Chhattisgarh
बीजेपी शासनकाल में बढ़ा धर्मांतरण

By

Published : Jan 25, 2023, 11:46 PM IST

बीजेपी शासनकाल में बढ़ा धर्मांतरण

धमतरी:छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमीन मेमन बुधवार को धमतरी दौरे पर रहे. कांग्रेस भवन में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों के प्रमुखों से मुलाकात की. साथ ही इन समुदायों के लिए सरकार की योजनाओं पर चर्चा की. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मेमन ने ये कह दिया कि. प्रदेश में सबसे ज्यादा धर्मांतरण भाजपा शासन काल मे हुआ.आज प्रदेश में धर्मांतरण की दर शून्य है. उनका दावा था कि, प्रदेश के किसी कोने में आज कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा है. धर्मांतरण पर मचने वाले बवाल को उन्होंने बीजेपी का हथकंडा करार दिया है.

छत्तीसगढ़ में गर्माया धर्मांतरण का मुद्दा:दरअसल प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर प्रदर्शन भी कर रही है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमीन मेमन ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि"भाजपा की जब पंद्रह वर्षों तक सरकार थी तब धर्मांतरण ज्यादा हुए हैं. कांग्रेस की शासन में धर्मांतरण नहीं हो रहे हैं. उनका दावा था कि यह बघेल सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है.

अमीन मेमन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात:अमीन मेमन ने धमतरी दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में जाने का लक्ष्य रखे हैं. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की जानी है. आगामी चुनाव में अल्पसंख्यकों की जगह सुनिश्चित करनी है.

बघेल सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोकस:अमीन मेमन ने कहा कि" भूपेश बघेल की सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव में अबकी बार 80 पार का नारा लेकर चल रहे हैं. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन, चेहरा विहीन हो चुकी है. भाजपा दो जातियों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. नारायणपुर में जिस प्रकार घटना हुई है उसमें भाजपा का हाथ है. भाजपा अंग्रेजों के नक्शे कदम पर चल रही है, फूट डालो राज करो को वह अपना रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details