छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में झाड़ू बटोर रहा सुर्खियां, विपक्षी पार्षद ने कहा- निगम ने दो साल बाद अब खरीदे 100 झाड़ू, नहीं था तो कैसे हुई सफाई - Mayor Vijay Devangan

धमतरी नगर निगम (Dhamtari Municipal Corporation) एक बार फिर सफाई के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार विपक्षी पार्षदों ने निगम पर झाड़ू खरीदी (Bought Broom On Corporation) दो साल बाद किये जाने की बात कह रहे हैं. धमतरी नगर निगम में दो सालों से झाड़ू नहीं खरीदने का आरोप लगाया है.

झाड़ू बटोर रहा सुर्खियां
झाड़ू बटोर रहा सुर्खियां

By

Published : Jan 4, 2022, 11:07 PM IST

धमतरी: हमेशा विवादों और चर्चाओं में रहने वाला धमतरी नगर निगम एक बार फिर सफाई के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार विपक्षी पार्षदों ने निगम पर झाड़ू खरीदी को दो साल बाद किये जाने की बात कह रहे हैं. धमतरी नगर निगम में दो सालों से झाड़ू नहीं खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं दो साल बाद 100 झाड़ू खरीदने की बात कही है. शहर में सफाई नहीं होने का हवाला देते हुए नगर निगम पर सवाल उठाया है. इस पर निगम महापौर ने उनके बातों को गलत बताया है और राष्ट्रीय स्तर पर धमतरी जिले का स्वच्छता की रैंक में 9वां स्थान प्राप्त कर चुका है.

धमतरी में झाड़ू बटोर रहा सुर्खियां

यह भी पढ़ें:Birgaon Municipal Corporation : नंदलाल देवांगन बने बिरगांव के मेयर, कृपाराम निषाद बने सभापति

नेता प्रतिपक्ष ने निगम पर लगाया सफाई नहीं करवाने का आरोप

दरअसल, 135 साल पुराना धमतरी नगर निगम में पहली बार कांग्रेस की सत्ता काबिज हुई है. इससे पहले बीजेपी ने पक्ष में रहकर काम किया था. अब कांग्रेस की सत्ता आते ही बीजेपी के पार्षदों ने अनेक मामलों पर निगम को घेरा है. इस बार विपक्ष के पार्षद व निगम के नेता प्रतिपक्ष ने निगम द्वारा सफाई नहीं करवाने का आरोप लगाया है. पिछले दो साल से शहर में झाड़ू नहीं होने की वजह से सफाई नहीं होने की बात कह रहे हैं.

वहीं, निगम ने दो साल बाद 100 झाड़ू खरीदे हैं. ऐसा उनका कहना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेमिशाल दो साल की बात कहने वाले निगम ने आजतक झाड़ू नहीं खरीदा है. जब झाड़ू ही नहीं था तो सफाई किससे हुआ है. स्थानीय पार्षदों की सहयोग से ही सफाई कर्मियों को झाड़ू उपलब्ध होता आया है. निगम ने 2 साल में अब झाड़ू खरीदा है. सफाई की बात कहने वाले निगम ने सिर्फ सुर्खियां बटोरी है.

महापौर विजय देवांगन ने दी सफाई

वहीं, महापौर विजय देवांगन ने उनकी बातों को गलत बताया है और नियमित रूप से शहर में सफाई होने की बात कही है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर धमतरी जिले को स्वच्छता रैंक में 9वां स्थान प्राप्त करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details