छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों अर्थी से शव ले गई पुलिस? - धमतरी में बुजुर्ग के शव पर पुलिस का कब्जा

धमतरी में मरने के बाद एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया जा रहा (Police took away dead body from cremation ground in Dhamtari ) था. इस दौरान शव को श्मशान घाट से पुलिस ले गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

Police capture the dead body of elderly in Dhamtari
अर्थी से शव ले गई पुलिस

By

Published : Jun 14, 2022, 10:35 PM IST

धमतरी: धमतरी के कुरूद में एक शव को जलाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन पुलिस आई और अर्थी से शव को उठाकर ले (Police took away dead body from cremation ground in Dhamtari) गई. जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानवागांव में एक 60 वर्षीय शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. कुरूद पुलिस को सुचना मिलने पर तत्काल शमशान घाट पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ग्राम झुरानवागांव में एक 60 वर्षीय शख्स सत्तू राम देवदास की मौत 13-14 जून के दरम्यानी रात को हो गई. उसकी पत्नी और एक बेटी किसी के जन्मदिन में गई हुई थी. जबकि उसकी दूसरी बेटी गांव में अपने परिवार के घर पर थी. जब बेटी सुबह घर आई तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए. दाह संस्कार से पहले शमशान घाट में मृतक के पहने हुए कपडों को निकाला गया, तो मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले. ऐसे में ग्रामीणो को मौत संदिग्ध लगा और तत्काल इसकी सूचना कुरूद पुलिस को दी गई.

अर्थी से शव ले गई पुलिस

यह भी पढ़ें:धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज के बाद प्रदर्शन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घर को सील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल, पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details