धमतरीः जिले के 9 स्थानों पर अलग-अलग समय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों से दो लाख के सोने-चांदी के जेवर और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
बंद मकानों को बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया कि शहर के साथ-साथ जिले के अलग-अलग इलाकों में जनवरी माह से लगातार चोरी हो रही थी. चोरी की घटना में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया जा रहा था. ये चोर गिरोह सूने मकानों का फायदा उठाते थे. और चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरों को पकड़ने कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी. जांच टीम ने साइबर सेल की मदद से चोरों को पकड़ने में कामयाब रही.
यहां हुई थी चोरियां
पुलिस ने बताया कि जनवरी से मार्च माह के बीच अर्जुनी थाना क्षेत्र के ढीमरटिकुर, सिवनीखुर्द, तेलीनसत्ती सहित 7 स्थानों पर चोरी की गई थी. वहीं थाना कोतवाली क्षेत्र के 2 स्थान वंदना विहार कॉलोनी औक रत्नाबांधा रोड स्थित डॉक्टर के घर से चोरी की गई थी.