छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari latest news : पुलिस ने 19 लाख रुपए के मोबाइल लोगों को किए वापस, ACCU की कार्रवाई - एसपी प्रशांत ठाकुर

सोमवार को धमतरी पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस किया. मिशन मोबाइल तलाश अभियान के तहत धमतरी पुलिस ने 150 मोबाइल ढूंढ निकाला और उनके मालिकों को सुपुर्द किया. बताया गया कि सभी मोबाइल की कीमत 19 लाख 53 हजार 400 रुपये हैं.

dhamtari latest news
पुलिस ने 19 लाख रुपए के मोबाइल किए वापस

By

Published : Mar 6, 2023, 8:15 PM IST

धमतरी : मोबाइल गुमने के बाद उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल धारकों के चेहरे की मुस्कान वापस आ गई. पुलिस ने बताया कि यह चौथी बार है. जिसमें ऑपरेशन मोबाइल के तहत अब तक 400 से ज्यादा मोबाइल ढूंढकर मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया है. एसपी प्रशांत ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जिले में कई थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर मोबाइल तलाशा जा रहा है.

19 लाख के खोए मोबाइल दिए वापस : पिछले साल भी फरवरी में 100 और अप्रैल में 103 फिर दिसंबर में 110 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किया गया था. इस बार फिर पुलिस ने लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 150 गुम मोबाइल को रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि रिकवर किये गए कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 19 लाख रूपये से ज्यादा है. सोमवार को एसपी प्रशांत ठाकुर ने थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सौंपा.

धमतरी पुलिस की अपील : इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को बताया कि धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा.साथ ही जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को कहीं भी मोबाइल मिले या फिर कोई उन्हें बिना बिल का मोबाइल बेचने की कोशिश करे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें- स्पीड राडार से पुलिस कर रही है चालानी कार्रवाई

साइबर सेल की रही अहम भूमिका :एसपी ने ये भी अपील किया कि अपना मोबाइल सुरक्षित रखें क्योंकि मोबाइल में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है. जिसको पाने वाला कोई भी गलत उपयोग कर सकता है. इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें. आम जनमानस को कहीं भी गुम मोबाइल मिलने पर या सायबर सेल से कॉल करने पर गुम मोबाइल थाने या सायबर सेल में जमा करवाए ताकि मोबाइल धारक को उनका मोबाइल वापस किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details