धमतरी : मोबाइल गुमने के बाद उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल धारकों के चेहरे की मुस्कान वापस आ गई. पुलिस ने बताया कि यह चौथी बार है. जिसमें ऑपरेशन मोबाइल के तहत अब तक 400 से ज्यादा मोबाइल ढूंढकर मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया है. एसपी प्रशांत ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जिले में कई थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर मोबाइल तलाशा जा रहा है.
19 लाख के खोए मोबाइल दिए वापस : पिछले साल भी फरवरी में 100 और अप्रैल में 103 फिर दिसंबर में 110 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किया गया था. इस बार फिर पुलिस ने लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 150 गुम मोबाइल को रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि रिकवर किये गए कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 19 लाख रूपये से ज्यादा है. सोमवार को एसपी प्रशांत ठाकुर ने थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सौंपा.