छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari viral video : बच्चों को पुलिस सीखा रही साइबर ठगी से कैसे बचे - how to avoid cyber fraud

धमतरी में एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस जिन्हें बैंकिंग का "ब" पता नही है उन्हें सायबर ठगी के टिप्स दे रही है. पुलिस सामाजिक पुलिसिंग के अभियान में जुटी है.जिसका उद्देश्य अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है. पुलिस की कोशिश है कि लोग हर तरह के अपराधों के बारे में जाने और अपराध होने से पहले ही सावधान रहकर उससे बचे रहें. इसके लिए पुलिस ज्यादातर स्कूलों में जा रही है. हर उम्र के बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक संभावित अपराधों के बारे में जागरूक कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. Dhamtari latest news

बच्चों को पुलिस सीखा रही साइबर ठगी से कैसे बचे
बच्चों को पुलिस सीखा रही साइबर ठगी से कैसे बचे

By

Published : Dec 9, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:38 PM IST

धमतरी :स्कूलों में जो बड़े उम्र के बच्चे होते हैं. उन्हें साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल और यौन अपराधों से जुड़े हुए धाराओं की और अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी जा रही है. वही जो छोटी उम्र के बच्चे है. उन्हें अजनबियों से कैसे बचें, अनजान चीजों से कैसे दूर रहे और अजनबियों के लालच से क्यों और कैसे दूर रहें. यह सब बताने की कोशिश की जा रही है. लेकिन धमतरी में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस छोटे बच्चों को साइबर ठगी से कैसे बचे इसके बारे में समझा रही है.Police is teaching children how to avoid cyber fraud

बच्चों को पुलिस सीखा रही साइबर ठगी से कैसे बचे

क्या है वायरल वीडियो :धमतरी में पुलिस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखने से यह लगता है कि सामाजिक पुलिसिंग के अभियान को खुद पुलिस ही काफी हल्के में ले रही है. अधिकारियों के निर्देश को पूरा करने के लिए सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही है. वायरल वीडियो में एक निरीक्षक रैंक का अधिकारी प्राथमिक शाला के बहुत ही छोटे बच्चों के सामने खड़ा हुआ है. उन्हें बैंक फ्रॉड साइबर की ऑनलाइन ठगी के बारे में बता रहा है. इस वीडियो को देखकर मन में सवाल आता है कि भला पहली दूसरी कक्षा के बच्चों का ऑनलाइन बैंकिंग से क्या नाता . बैंकों से उनका क्या रिश्ता है. कायदे से इन्हें गुड टच बैड टच और अजनबियों से बचने का तरीका बताना था. लेकिन थानेदार साहब जो समझा रहे हैं वो शायद ही उनके पल्ले पड़ रहा हो. अगर पुलिस के सभी अधिकारी इसी तर्ज पर इस अभियान को चलाते रहे. तो इसका यकीनन कोई भी रिजल्ट नहीं आने वाला है. बल्कि उल्टे पुलिस का समय और बच्चों का वक्त ही जाया हो रहा है.लेकिन ये वीडियो कहां का है इसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.Dhamtari viral video

ये भी पढ़ें- धमतरी में आरक्षक साइबर फ्रॉड का शिकार


पुलिस विभाग वीडियो के बारे में दे रहा सफाई :इस मामले में हमने जब धमतरी पुलिस के अफसरों से सवाल किए. उनका दावा था वीडियो में छोटे बच्चे दिख रहे है जबकि मौके पर बड़े बच्चे भी थे. उन्हीं बड़े बच्चों को ऑनलाइन ठगी के बारे में टिप्स दिए जा रहे हैं. लेकिन वीडियो को गौर करके देखें तो टिप्स देने वाले थानेदार सीधे-सीधे उन छोटे बच्चों को ही इंगित करके कुछ बोल रहे हैं. उनकी नजर, उनका चेहरा उन बच्चों की तरफ है. यदि ऐसा है तो इस अभियान का असल उद्देश्य कभी हासिल नहीं हो पाएगा. इस अभियान की धमतरी एसपी और तमाम बड़े अधिकारी मॉनिटरिंग करें तभी कुछ हो सकता है. फीडबैक लेकर समय-समय पर इस तरीके से अभियान पर निगाह रखी जानी चाहिए. Dhamtari latest news

Last Updated : Dec 9, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details