धमतरी :स्कूलों में जो बड़े उम्र के बच्चे होते हैं. उन्हें साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल और यौन अपराधों से जुड़े हुए धाराओं की और अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी जा रही है. वही जो छोटी उम्र के बच्चे है. उन्हें अजनबियों से कैसे बचें, अनजान चीजों से कैसे दूर रहे और अजनबियों के लालच से क्यों और कैसे दूर रहें. यह सब बताने की कोशिश की जा रही है. लेकिन धमतरी में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस छोटे बच्चों को साइबर ठगी से कैसे बचे इसके बारे में समझा रही है.Police is teaching children how to avoid cyber fraud
क्या है वायरल वीडियो :धमतरी में पुलिस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखने से यह लगता है कि सामाजिक पुलिसिंग के अभियान को खुद पुलिस ही काफी हल्के में ले रही है. अधिकारियों के निर्देश को पूरा करने के लिए सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही है. वायरल वीडियो में एक निरीक्षक रैंक का अधिकारी प्राथमिक शाला के बहुत ही छोटे बच्चों के सामने खड़ा हुआ है. उन्हें बैंक फ्रॉड साइबर की ऑनलाइन ठगी के बारे में बता रहा है. इस वीडियो को देखकर मन में सवाल आता है कि भला पहली दूसरी कक्षा के बच्चों का ऑनलाइन बैंकिंग से क्या नाता . बैंकों से उनका क्या रिश्ता है. कायदे से इन्हें गुड टच बैड टच और अजनबियों से बचने का तरीका बताना था. लेकिन थानेदार साहब जो समझा रहे हैं वो शायद ही उनके पल्ले पड़ रहा हो. अगर पुलिस के सभी अधिकारी इसी तर्ज पर इस अभियान को चलाते रहे. तो इसका यकीनन कोई भी रिजल्ट नहीं आने वाला है. बल्कि उल्टे पुलिस का समय और बच्चों का वक्त ही जाया हो रहा है.लेकिन ये वीडियो कहां का है इसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.Dhamtari viral video