धमतरी:कुरूद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में लगी फॉलो वाहन बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर फॉलो वाहन डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. सड़क हादसे में अरूण साव बाल बाल बच गए. गनीमत रही की सामने चल रही फॉलो वाहन से अरूण साव का वाहन नहीं टकराया. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि महिला के बेटे और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए है. घटना की जानकारी मिलते ही कुरूद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस ने राहत बचाव किया.
यह भी पढ़ें:GPM NEWS: गौरेला में चाय बागान के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा
कांकेर से वापस लौट रहे थे अरुण साव का काफिला:बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रध्दाजंलि देने कांकेर गए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर वापस रायपुर लौट रहे थे. तब यह हादसा हुआ. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के काफिले के साथ चल रही पुलिस की गाड़ी के साथ हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हुई है. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी समेत दो घायल हो गए है.
अरुण साव के काफिले में फॉलो वाहन पलटी हादसा कैसे हुआ: शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव धमतरी होते हुये रायपुर की ओर जा रहे थे. उनके काफिले में अन्य गाड़ियों के साथ पुलिस की एक पायलेटिंग वाहन सीजी 07 बीके 8096 भी चल रही थी. जब गाड़ी ग्राम डांडेसरा हाईवे पर पहुंची थी तब अचानक सामने से एक बाइक आ गया, जिसे बचाने के आड़ में पायलेटिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दौरान एक अन्य बाइक में सवार महिला और उसका पुत्र भी उसकी चपेट में आ गये. इस हादसे में महिला की मौत हो गई वही पुत्र घायल है. दूसरी ओर गाड़ी पलटने से हादसे में एक हवलदार भी घायल हुआ है.
कुरूद थाना प्रभारी ने बताया कि "हादसे में महिला की मौत हुई है, उसका पुत्र भी घायल है, वही एक हवलदार को भी हादसे में चोट आई है. महिला का नाम सविता साहू निवासी धमतरी बताया जा रहा है."