छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Crime : बिरेझर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर

धमतरी पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने सिर्री गांव के एक घर से आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था.जिनकी कीमत करीब 2 लाख 18 हजार रूपए आंकी गई थी.

Dhamtari Crime
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2023, 2:01 PM IST

धमतरी :2 जून की दरम्यानी रात सिर्री गांव के निवासी टीकाराम सिन्हा के घर अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से घुसे.इस दौरान चोरों ने दो आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रकम कुल 2 लाख 18 हजार रुपये की चोरी की. जिसकी शिकायत तीन जून को टीकाराम ने पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की पतासाजी शुरु की.

पुलिस ने चोरी की रकम और गहने किए बरामद

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश के बाद चौकी प्रभारी ने आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम बनाई. टीम को जल्द ही इस मामले में लीड मिली. मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही बिसंभर सेन की गतिविधियों पर पुलिस ने नजर रखनी शुरु की.इसके बाद पुलिस ने बिसंभर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की.लेकिन बिसंभर ने पुलिस को गुमराह किया.लेकिन पुलिस ने जब सबूतों को सामने रखकर बिसंभर से जानकारी लेनी शुरु की तो उसने सारा सच उगल दिया.बिसंभर ने बताया कि उसने अपने साथी केश कुमार और वेदप्रकाश ध्रुवंशी के साथ मिलकर चोरी की है. सोने-चांदी को मुथूट गोल्ड फायनेस कंपनी में जमा करके एक लाख बीस हजार रुपए लिए.ये रकम आपस में तीनों ने बांट ली.मुथुट फाइनेंस में केशकुमार का पहले से ही लेन देन था.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर पांच सौ लोगों से 4 करोड़ की ठगी
प्यार में दिल टूटा है तो चले आईए बेवफा एगरोल सेंटर
धमतरी में दिव्यांग युवक की खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस ने बरामद की चोरी की रकम :बिसंभर के कबूलनामे के बाद आरोपियों से अलग-अलग नकदी रकम और सोने चांदी की जेवर समेत जुमला कीमती दो लाख पचपन हजार नौ सौ रूपये को बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में चिंवरी निवासी बिसंभर सेन उर्फ विजय, केश कुमार पिता देमन राम, खर्रा निवासी वेदप्रकाश ध्रुवंशी पिता ध्रुवकुमार ध्रुवंशी शामिल हैं. सभी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details