छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पुलिस आरक्षक पर दादागिरी का आरोप, पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़ - पेट्रोल पंप कर्मचारी

धमतरी के सिहाद मोड़ पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने एक आरक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का आरोप है कि आरक्षक ने उनके साथ गाली-गलौच भी की.

Police constable slapped a Petrol pump worker
भाखरा थाना धमतरी

By

Published : Sep 26, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:40 PM IST

धमतरी:शहर के भाखरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस आरक्षक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने पेट्रोल पंप पर दादागिरी दिखाते हुए वहां मौजूद एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और पेट्रोल पंप के मैनेजर का कॉलर पकड़कर उसे धमकी दी. आरक्षक की ये पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गई है. पेट्रोल पंप के पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत भखारा थाना में की है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से दुर्व्यवहार

बीती रात भखारा के सिहाद मोड़ पर लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बालोद जिले के एक थाना में पदस्थ आरक्षक, फालगो प्रसाद वर्मा पहुंचा. आरक्षक पर आरोप है कि वह पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकी देने लगा. पेट्रोल पंप के कर्मचरियों ने बताया कि आरक्षक शराब के नशे में धुत था. नशे में कहने लगा कि सरकार से आदेश आया है कि पेट्रोल पंप को तत्काल बंद करना है. इतना कहते वह विवाद करने लगा.

पूर्व बैंक मैनेजर और चौकीदार गिरफ्तार, 83 लाख रुपये का घोटाले का मामला

ग्राहकों के साथ गाली गलौच करने का आरोप

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि आरक्षक को बार-बार समझाने के बाद भी वो नहीं माना. उसने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके अलावा पेट्रोल पंप में मौजूद ग्राहकों के साथ भी गाली गलौच करने की भी बात कही जा रही है. बहरहाल इस मामले में पुलिस प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details