धमतरी: शारदीय नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा स्थापना के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के विरोध और नियमों को शिथिल करने की मांग को लेकर श्रीराम हिंदू संगठन ने कलेक्ट्रोरेट का घेराव लिए आस्था रैली निकाली थी. विरोध को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने आधे रास्ते में ही रैली रोककर आंदोलन कर रहे युवाओं को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, 17 अक्टूबर से शारदीय (क्वांर) नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. इस पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कुछ गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मूर्ति की ऊंचाई और चौड़ाई 5 से 6 फीट से ज्यादा न हो. पंडाल की ऊंचाई 15x15 से ज्यादा न हो. इस तरह के तमाम नियमों को शिथिल करने की मांग को लेकर श्रीराम हिंदू संगठन ने सोमवार को घड़ी चौक से कलेक्ट्रोरेट तक रैली का आयोजन किया था.
रैली में 100 से ज्यादा लोग थे मौजूद
रैली में 100 से ज्यादा युवा शामिल हुए थे. इतनी संख्या को देखते हुए, पुलिस ने सभी को खेल मैदान के सामने रोक दिया. पुलिस ने रैली में शामिल युवाओं को रोककर सभी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में श्रीराम हिंदू संगठन का कहना है कि शासन के इस आदेश के तहत कोई भी समिति नवरात्र में मूर्ति स्थापना नहीं कर सकती. क्योंकि जो आदेश दिए गए हैं उसमें कई सारी अड़चने होंगी.