छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार - Minor girl raped

धमतरी के मगरलोड थाना इलाके में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उससे लगातार दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested accused of raping minor girl
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 7:03 PM IST

धमतरी: मगरलोड थाना इलाके में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामाल सामने आया है. आरोपी युवक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जिसके कारण नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई.

लड़की के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक ने उससे मिलना और बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित नाबालिग लड़की ने इसकी जानकारी अपने परीजनों को दी. जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ मगरलोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी युवक लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कुरुद का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ ही दुष्कर्म की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:SPECIAL REPORT : वादा...हर महिला को रोजगार, खर्च 10 करोड़ रुपये, हकीकत शून्य

नाबालिगों से अपराध में इजाफा

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में नाबालिगों से अपराध तेजी से बढ़े हैं. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. पेंड्रा में मूकबधिर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले एक आदतन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं. नांदघाट थाना की मारो चौकी पुलिस ने नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था. दुर्ग में नाबालिग छात्रा ने रेप की वारदात सामने आई थी. पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाले नाबालिग लड़कों पर लगाए थे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details