धमतरी : जिले का मगरलोड क्षेत्र जुआरियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है. जुआरियों के पकड़े जाने की खबरों की वजह से पहले भी यह क्षेत्र सुर्खियों में रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस चौकी बड़ी करेली की टीम ने पठार गांव के जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 22 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस की टीम को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि पठार गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है.
बता दें कि कई जुआरी शहर के बड़े परिवारों और राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस की टीम ने जुआरियों के पास से एक लाख 85 हजार रुपये नकद और 6 कार, 22 बाइक, 18 मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है. फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.